Friday, 8 September 2017

SSC Final Result of Sub-Inspectors in Delhi Police, CAPFs and Assistant Sub-Inspectors in CISF Examination, 2016.

SSC Final Result of Sub-Inspectors in Delhi Police, CAPFs and Assistant Sub-Inspectors in CISF Examination, 2016.



Staff Selection Commission (SSC) has published Final Result of Sub-Inspectors in Delhi Police, CAPFs and Assistant Sub-Inspectors in CISF Examination, 2016. Check below for more details.

Final Result:
Male Candidates: Result | Write-up
Female Candidates: Result | Write-up

DPSSC Additional Provisional Merit List of Junior Clerk / Talati cum Mantri for Rajkot & Mehsana Districts 2017

DPSSC Additional Provisional Merit List of Junior Clerk / Talati cum Mantri for Rajkot & Mehsana Districts 2017


District Panchayat Service Selection Committee (DPSSC) has published Additional Provisional Merit List of Junior Clerk for Mehsana District & Talati cum Mantri for Rajkot Districts 2017, Check below for more details.

Additional Provisional Merit List: 
For more details: Click Here

Thursday, 7 September 2017

टीम इंडिया के लिए 46 इंटरनेशनल मैच खेल चुका यह क्रिकेटर लेकिन खाते में है केवल 1 रन..

टीम इंडिया के लिए 46 इंटरनेशनल मैच खेल चुका यह क्रिकेटर लेकिन खाते में है केवल 1 रन..

बुमराह ने जहां वनडे में 41 और टी20 में 34 विकेट हासिल किए हैं, वहीं उनकी ओर से इंटरनेशनल मैच में बनाए गए रन की संख्‍या एक...जी हां केवल एक है


टीम इंडिया के लिए 46 इंटरनेशनल मैच खेल चुका यह क्रिकेटर लेकिन खाते में है केवल 1 रन..
नई दिल्‍ली: गुजरात के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराहशॉर्टर फॉर्मेट में टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी बनते जा रहे हैं. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे मैचों में बुमराह ने 15 विकेट हासिल किए और इस प्रदर्शन के लिए उन्‍हें मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. अपने अजीबोगरीब एक्‍शन के कारण अलग पहचान रखने वाले बुमराह सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके यॉर्कर को झेलना विपक्षी बल्‍लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है. पिछले वर्ष सितंबर में टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू करने वाले जसप्रीत अब तक 46 इंटरनेशनल मैच (21 वनडे और 25 टी20 ) खेल चुके हैं लेकिन उनकी ओर से बनाए गए रनों की संख्‍या, उनके विकेटों की संख्‍या के मुकाबले लगभग नहीं के बराबर है.

यह भी पढ़ें : जब बुमराह के ड्राइवर बने धोनी और पूरी टीम ने की मैदान पर मस्ती

बुमराह ने जहां वनडे में 41 और टी20 में 34 विकेट हासिल किए हैं, वहीं उनकी ओर से इंटरनेशनल मैच में बनाए गए रन की संख्‍या एक...जी हां केवल एक है. इसके पीछे दो कारण हैं. पहली बात यह कि बल्‍लेबाजी में वैसे भी जसप्रीत बुमराह का हाथ कमजोर है. दूसरी बात, टीम इंडिया की मजबूत बल्‍लेबाजी के कारण उन्‍हें बैटिंग का ज्‍यादा मौका नहीं मिला. वनडे में उन्‍होंने केवल तीन पारियां खेली हैं जिसमें एक बार नाबाद रहते हुए उन्‍होंने 1 रन बनाया है. दूसरी ओर टी20 मैच की चार पारियों में से वे तीन बार नाबाद रहे हैं और उन्‍होंने कोई रन नहीं बनाया है. बल्‍लेबाजी का उनका यह प्रदर्शन वाकई हैरान करने वाला है.

यह भी पढ़ें : अबूझ पहेली बने रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बनाए ये रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमराह सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्‍होंने सीरीज के पांच मैचों में 11.26 के औसत से 169 रन देकर 15 विकेट हासिल किए. इस दौरान 27 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा. बुमराह ने इस दौरान श्रीलंका में द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के इंग्‍लैंड के क्रिस वोक्‍स (14 विकेट) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा.

बिहार के अरवल जिले में पत्रकार को मारी गई गोली, जेडीयू विधायक के करीबी के बेटे पर आरोप

बिहार के अरवल जिले में पत्रकार को मारी गई गोली, जेडीयू विधायक के करीबी के बेटे पर आरोप



पीड़ित पंकज मिश्रा का कहना है कि दोनों ही आरोपी स्थानीय निवासी हैं और जेडीयू विधायक के काफी करीबी हैं


नई दिल्ली: बिहार के अरवल जिले के बाशी इलाके में हिंदी समाचार पत्र से जुड़े पत्रकार को गोली मार दी गई है. पीड़़ित का नाम पंकज मिश्रा है जो कि समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा के लिए काम करते हैं. यह घटना उस समय हुई है जब वह अपने गांव जा रहे थे. पुलिस ने दोनों हमलावरों की पहचान कर ली है. इनके नाम अंबिका महतो और कुंदन बताया जा रहा है इसमें से कुंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि घटना के पीछे लूटपाट भी एक वजह हो सकती है. वहीं जब पीड़ित पंकज मिश्रा का कहना है कि दोनों ही आरोपी स्थानीय निवासी हैं और कुर्था विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक सत्यदेव सिंह के काफी करीबी हैं. इन हमलावरों में नंदन सत्यदेव सिंह के सहयोगी का बेटा है. पंकज का आरोप है कि वह कुंदन के खिलाफ अखबार में कई रिपोर्ट दे चुके हैं जिसकी वजह से उनको निशाना बनाया गया है. यह लूट का मामला नहीं है.

पढ़ें : बेगूसराय में हत्या के 11 साल पुराने मामले में लोजपा नेता सहित 6 को उम्रकैद

मिली जानकारी के मुताबिक पंकज मिश्रा एक ग्राहक सेवा केंद्र भी चलाते हैं जिसमें ग्रामीणों को सरकारी योजनाओें संबंधित सभी तरह के फॉर्म भरने में मदद की जाती है. घटना के समय पीड़ित पंकज के पास 2 लाख रुपए थे. पंकज को तुरंत ही पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस अब अंबिका की तलाश कर रही है.

1993 Bombay Blasts: Abu Salem Sentenced to Life; Tahir Merchant, Feroz Khan Get Death

1993 Bombay Blasts: Abu Salem Sentenced to Life; Tahir Merchant, Feroz Khan Get Death

1993 Bombay Blasts: Tahir Merchant, Feroz Khan Get Death, Abu Salem, Karimullah Khan Awarded Life Term


Abu Salem
Mumbai, Sept 7: The Special TADA Court on Friday sentenced two convicts in the 1993 Mumbai blasts case to death, two to life imprisonment and one to 10 years in jail. While Abu Salem and Karimullah Khan got life imprisonment with a penalty of RS 2 lakh each, it was Tahir Merchant and Feroz Khan, who have been awarded death sentence. Riyaz Siddiqui has been sentenced to 10 years in jail.

HIGHLIGHTS

  • 2 get death, 2 get life term, 1 gets 10-year imprisonment
  • Abu Salem, Karimullah Khan also fined Rs 2 lakh each
  • Salem not awarded death due to Portugal extradition treaty
Those found guilty were Abu Salem who was extradited from Portugal in 2005, Mustafa Dossa, who was deported from the UAE and died of a heart attack in jail days after being convicted, Mohammed Tahir Merchant alias Tahir Takla, Karimullah Khan, Riyaz Siddiqui and Feroze Abdul Rashid Khan.

The court had convicted Salem, Merchant, Feroz and Karimullah on charges of criminal conspiracy, murder and indulging in acts of terrorism that cause death. Siddiqui was found guilty of abetting and aiding terrorism. (Here’s the timeline of the case)
Even as there was demand to give a death sentence to Abu Salem, he got life imprisonment. Salem was found guilty of transporting weapons from Gujarat to Mumbai ahead of the blasts that left over 250 people dead. He had handed over to Sanjay Dutt — who was an accused in the case for illegally possessing weapons — AK 56 rifles, 250 rounds and some hand grenades at his residence on January 16, 1993. On January 18, 1993, Salem and two others went to Dutt’s house and got back two rifles and some rounds. However, Salem couldn’t have been sentenced to death as per the Extradition treaty since he has been extradited from Portugal, even as the court said he deserved death penalty.
Senior lawyer Ujjwal Nikam confirmed that even though the extradition treaty between India and Portugal related to Salem says that he cannot be given death or a jail term of more than 25 years, the terrorist will spend his entire life incarcerated as the treaty was not binding on the court.
Taher Merchant and Feroze Khan, as court said while pronouncing their death sentence, committed the rarest of rare crime. Taher was charged with helping the accused travel to Pakistan via Dubai for training in handling arms and ammunition. Taher grew up with Dawood and his brothers and had a predominant role in the blasts. He allegedly motivated associates to arrange men from Mumbai for training in handling of arms and ammunition in Pakistan. Khan has been charged with off-loading consignments sent by Dossa.
On the basis of confessions made by Abu Salem, Riyaz Siddiqui was arrested and was convicted for providing logistical support – arranging car and finance for transportation of the accused – and ammunition. He has been sentenced to 10 years in jail.
A series of 12 blasts rocked Mumbai on March 12, 1993, leaving 257 people dead and 713 dead. The blasts took place at Bombay Stock Exchange, Katha Bazaar, Lucky petrol pump near Sena Bhavan, opposite Passport office near Century Bazaar, Fishermen’s colony at Mahim Causeway, at basement of Air India Building, Zaveri Bazaar, Hotel Sea Rock, Plaza Theatre, Centaur Hotel (Juhu), Sahar Airport (Bay no.54) and Centaur Hotel (near airport).

UT Administration of Daman & Diu Recruitment for Programmer & Manager Posts 2017

UT Administration of Daman & Diu Recruitment for Programmer & Manager Posts 2017



UT Administration of Daman & Diu has published Advertisement for below mentioned Posts 2017. 
Other details like age limit, educational qualification, selection process, application fee and how to 

apply are given below.


Posts:


Programmer: 01 Post
B.E. / B.Tech in computer science/ B.Tech. in IT, MCA with 02 years experience.
Manager: 01 Post
B.E./B.Tech in Information Technology with 05 years experience.

Total No. of Posts: 02 Posts

Age Limit: Between 21 to 30 years

Selection Process: Candidates will be selected based on an interview.

How to Apply: Eligible candidates may send their application & necessary documents to given address below.

Address to sent Applications: Daman & Diu a Government society, Office of the Director (IT), Fort Area, Moti Daman, Daman 396220.


Advertisement: Click HereLast Date: 18-09-2017

MGVCL Vidyut Sahayak (Electrical Assistant) Final Selection List & Final Answer key 2017

MGVCL Vidyut Sahayak (Electrical Assistant) Final Selection List & Final Answer key 2017


Madhya Gujarat Vij Company Limited (MGVCL) has published Final Selection List & Final Answer key 2017 for the post of Vidyut Sahayak (Electrical Assistant), Check below for more details.

Result of candidates who had appeared in Selection Process on 06.08.2017 (Pole Test) and
13.08.2017 (Written Test) for the post of Vidyut Sahayak – Electrical Assistant.

Post: Vidyut Sahayak (Electrical Assistant)

Final Selection List: Click Here

Final Answer key Clarification: Click Here

For more details: Click Here

SSC Tentative answer key for Combined Graduate Level Examination (Tier-I), 2017

SSC Tentative answer key for Combined Graduate Level Examination (Tier-I), 2017


Staff Selection Commission (SSC) has published Tentative answer key for Combined Graduate Level Examination (Tier-I), 2017, Check below for more details.

Exam Name: Combined Graduate Level Examination (Tier-I), 2017

Tentative answer key: Click Here

Wednesday, 6 September 2017

हम रोहिंग्या मुस्लिमों को समुद्र में फेंकने या गोली मारने नहीं जा रहे, हम पर इल्जाम क्यों : किरण रिजीजू

हम रोहिंग्या मुस्लिमों को समुद्र में फेंकने या गोली मारने नहीं जा रहे, हम पर इल्जाम क्यों : किरण रिजीजू

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन गैरजरूरी रूप से केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.हम रोहिंग्या मुस्लिमों को समुद्र में फेंकने या गोली मारने नहीं जा रहे, हम पर इल्जाम क्यों : किरण रिजीजू

नई दिल्ली: भारत में रोहिंग्या शरणार्थियों की मौजूदगी का मुद्दा सुर्खियों में है. पीएम मोदी म्यांमार की यात्रा पर हैं जहां उन्होंने सीधे तौर पर तो इस मुद्दे को नहीं उठाया लेकिन वहां हो रही हिंसा पर चिंता जाहिर जरूर की है.केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने रोहिंग्या मुस्लिमों को निर्वासित करने के सरकार के फैसले का मंगलवार को बचाव किया. रिजिजू ने कहा कि रोहिंग्या अवैध प्रवासी हैं और उनके पास सामान्य भारतीयों की तरह समान अधिकार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संगठन व मानव अधिकार संस्थाओं का सरकार को दोष देना सही नहीं है कि सरकार रोहिंग्या मुस्लिमों के प्रति कठोर हो रही है.

'रोहिंग्या मुसलमानों पर म्यांमार में ज़ुल्म' रवीश कुमार के साथ प्राइम टाइम
 
रिजिजू ने एक प्रेस सम्मेलन में कहा, "मैं यह बात साफ कर दूं कि रोहिंग्या अवैध प्रवासी हैं और भारतीय नागरिक नहीं हैं. इसलिए वे किसी चीज के हकदार नहीं हैं, जिसका कि कोई आम भारतीय नागरिक हकदार है." उन्होंने रोहिंग्या मुस्लिमों के निर्वासन पर संसद में दिए गए अपने बयान पर कहा कि रोहिंग्या लोगों को निकालना पूरी तरह से कानूनी स्थिति पर आधारित है.

दुनिया के ऐसे लोग जो किसी देश के नागरिक नहीं, जानें- कौन हैं रोहिंग्या मुसलमान?
 
उन्होंने कहा, "रोहिंग्या अवैध प्रवासी हैं और कानून के मुताबिक- उन्हें निर्वासित होना है, इसलिए हमने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे रोहिंग्या मुस्लिमों की पहचान के लिए कार्यबल गठित करें और उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू करें." रिजिजू ने कहा, यह पूरी तरह से वैध प्रक्रिया है." हालांकि उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां लोकतांत्रिक परंपरा है. उन्होंने कहा, "हम उन्हें समुद्र में फेंकने या गोली मारने नहीं जा रहे हैं. हम पर क्यों बहुत अमानवीय होने का आरोप लगाया जा रहा है."

भारत में लॉन्च हुआ डुअल कैमरा वाला K8 Plus, कीमत 10,999

भारत में लॉन्च हुआ डुअल कैमरा वाला K8 Plus, कीमत 10,999


चीनी स्मार्टफोन मेकर लेनोवो ने भारत में K8 Plus लॉन्च कर दिया है. दिल्ली के इवेंट में इसे पेश किया गया. ट्रेंड के मुताबिक इसमें भी डुअल रियर कैमरा है और इसकी बॉडी भी मेटल की ही है. यह स्मार्टफोन सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. डुअल कैमरा के अलावा इसकी दूसरी खासियत इसमें दी गई बैटरी भी है जो 4,000mAh की है.
लेनोवो ने दावा किया है कि इसमें इसमें डॉल्बी एटम सपोर्ट दिया गया है जिससे स्पीकर बेहतर काम करेगा और यूजर्स को अच्छा साउंड मिलेगा. इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है और इसे 7 सितंबर दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा. 
Lenovo K8 Plus दो कलर वैरिएंट्स वेनम ब्लैक और फाइन गोल्ड में उपलब्ध होगा. कंपनी के मुताबिक लॉन्च ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर छूट भी मिलेगी.  इसके अलावा 5,000 रुपये तक की बाइबैक गारंटी भी मिलेगी. रिलायंस जियो के साथ 30जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा.
5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P25 प्रोसेसर दिया गया है जो ऑक्टाकोर है. इसमे 4GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमेरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. हालांकि इसका एक दूसरा वैरिएंट भी है जिसमें 4GB रैम दिया गया है. इसका नाम K8 Plus हॉलीडे एडिशन होगा जिसे दिवाली के दौरान पेश किया जाएगा.
फोटोग्राफी के लिए लिए इसमें दो रियर कैमरा हैं. इनमें से एक 13 मेगापिक्सल का जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. ये दो कैमरे मिलकर बैकग्राउंड ब्लर करने का काम करेंगे. यूजर्स खुद से ही फोटो क्लिक करने के दौरान डेप्थ इफेक्ट में बदलाव कर सकते हैं. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है. 

भारत और म्यांमार ने रिश्ते मजबूत करने के लिए कदम बढ़ाए, 11 एमओयू पर किए हस्ताक्षर

भारत और म्यांमार ने रिश्ते मजबूत करने के लिए कदम बढ़ाए, 11 एमओयू पर किए हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और म्यांमार की स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की के बीच मुद्दों पर विचार विमर्श के बाद समझौतों पर किए गए हस्ताक्षर

भारत और म्यांमार ने रिश्ते मजबूत करने के लिए कदम बढ़ाए, 11 एमओयू पर किए हस्ताक्षर
ने प्यी ता: भारत और म्यांमार ने आज विभिन्न क्षेत्रों में 11 सहमति ज्ञापनों (एमओयू) पर दस्तखत किए. इनमें एक समझौता सामुद्रिक क्षेत्र की सुरक्षा से संबंधित है. माना जा रहा है कि इन समझौतों से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हो सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और म्यांमार की स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की के बीच व्यापक महत्व के मुद्दों पर विचार विमर्श के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

भारत और म्यांमार ने सामुद्रिक क्षेत्र की सुरक्षा में सहयोग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों पक्षों ने व्हाइट शिपिंग सूचनाओं को साझा करने के लिए भी करार किया है. यह वाणिज्यिक गैर सैन्य मर्चेंट जहाजों की पहचान के बारे में अग्रिम में सूचना देने से संबंधित है. इस करार से गैर वगीकृत मर्चेंट नेवी जहाजों या कार्गो जहाजों के बारे में डेटा देने के कामकाज में सुधार होगा.

यह भी पढ़ें : म्यांमार में पीएम नरेंद्र मोदी ने आंग सान सू की से की मुलाकात 

इन 11 में से एक एमओयू चुनाव आयोग और म्यांमार के राष्ट्रीय स्तर के चुनाव आयोग यूनियन इलेक्शन के बीच भी किया गया है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 2017 से 2020 के दौरान दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए भी एमओयू किया गया है. भारत और म्यांमार ने भारतीय प्रेस परिषद तथा म्यामां प्रेस काउंसिल के बीच सहयोग के लिए भी करार किया है. साथ ही आईटी कौशल को बढ़ाने के लिए भारत-म्यांमार केंद्र की स्थापना के बारे में करार को विस्तार दिया गया है.

दोनों देशों ने चिकित्सा उत्पाद नियमन तथा स्वास्थ्य और दवा क्षेत्र में भी सहयोग के लिए करार पर दस्तखत किए हैं. साथ ही म्यांमार के यामेथिन में महिला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के उन्नयन के लिए सहयोग का भी करार किया गया है. मोदी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में यहां पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने चीन के शहर श्यामन में वार्षिक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था. मोदी ने अपनी चीन यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शिन चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन तथा दुनिया के अन्य नेताओं के साथ बातचीत की थी.

ट्रंप ने पहले गिराया कहर, फिर कहा- युवा प्रवासियों के लिए है गहरा प्यार

ट्रंप ने पहले गिराया कहर, फिर कहा- युवा प्रवासियों के लिए है गहरा प्यार


अमेरिका में डीएसीए को निरस्त करने के फैसले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की कटु आलोचना

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उन युवा प्रवासियों से बेहद प्यार करते हैं, जो बचपन में अमेरिका आए थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस इन प्रवासियों की मदद के लिए कोई विधेयक लेकर आएगी. ट्रंप ने अपने इस बयान से कुछ घंटे पहले ही बिना दस्तावेज वाले आठ लाख कर्मचारियों के लिए बने एमनेस्टी कार्यक्रम को निरस्त किया था.

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स ने कल डीएसीए (डेफर्ड एक्शन फॉर चिल्ड्रेन अराइवल) को निरस्त करने की घोषणा की. यह ओबामा के कार्यकाल के दौरान का एक एमनेस्टी कार्यक्रम है, जिसके तहत बचपन में अवैध रूप से अमेरिका पहुंचे प्रवासियों को वर्क परमिट दिए गए थे. ट्रंप का हालिया कदम बिना दस्तावेजों वाले आठ लाख कर्मचारियों को प्रभावित कर सकता है. इनमें सात हजार से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : ओबामा ने की ट्रंप की निंदा, कहा- प्रवासियों को दी गई एमनेस्टी को रद्द करना निर्ममता

ट्रंप ने कल व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिन लोगों के बारे में हम बात कर रहे हैं, उनके लिए मेरे दिल में गहरा प्यार है. लोग उन्हें बच्चों के तौर पर देखते हुए सोचते हैं लेकिन वास्तव में वे युवा हैं. मैं इन लोगों से प्यार करता हूं और उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस उनकी उचित ढंग से मदद करने में समर्थ होगी.’’ ट्रंप के इस फैसले की व्यापक आलोचना हुई है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस कदम की आलोचना की है.

15 से 18 साल की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना क्या रेप माना जाए? फैसला सुरक्षित

15 से 18 साल की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना क्या रेप माना जाए? फैसला सुरक्षित

केंद्र ने कहा कि IPC की धारा 375 के अपवाद को बनाए रखा जाना चाहिए जो पति को सरंक्षण देता है. बाल विवाह मामलों में यह सरंक्षण जरूरी है

15 से 18 साल की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना क्या रेप माना जाए? फैसला सुरक्षित
नई दिल्ली: 15 से 18 साल की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना क्या रेप माना जाए? सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है. केंद्र ने इस पर कहा कि IPC की धारा 375 के अपवाद को बनाए रखा जाना चाहिए जो पति को सरंक्षण देता है. बाल विवाह मामलों में यह सरंक्षण जरूरी है. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि वह इस धारा को रद्द न करे और संसद को इस पर विचार करने और फैसला करने के लिए समयसीमा तय कर दे. मंगलवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि बाल विवाह सामाजिक सच्चाई है और इस पर कानून बनाना संसद का काम है. कोर्ट इसमें दखल नहीं दे सकता.

इरोम शर्मिला बंधी शादी के बंधन में, डेसमंड से विवाह किया 

बाल विवाह में केवल 15 दिन से 2 साल की सज़ा पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए थे. सुप्रीम ने केंद्र से कहा था क्या ये कठोर सज़ा है? कोर्ट ने कहा-ये कुछ नहीं है. कठोर सज़ा का मतलब IPC कहता है, IPC में कठोर सज़ा मृत्यु दंड है. दरअसल- केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि बाल विवाह करने पर कठोर सजा का प्रावधान है.  

बांग्लादेश: हिंदुओं को बहुविवाह की इजाजत, लेकिन तलाक पर रोक

बाल विवाह मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि कानून में बाल विवाह को अपराध माना गया है उसके बावजूद लोग बाल विवाह करते हैं. कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कि ये मैरेज नहीं मिराज है. सुप्रीम कोर्ट ने बाल विवाह के मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि हमारे पास तीन विकल्प हैं, पहला इस अपवाद को हटा दें जिसका मतलब है कि बाल विवाह के मामले में 15 से 18 साल की लड़की के साथ अगर उसका पति संबंध बनाता है तो उसे रेप माना जाए. 

कोर्ट ने कहा- दूसरा विकल्प ये है कि इस मामले में पॉस्को एक्ट लागू किया जाए यानी बाल विवाह के मामले में 15 से 18 साल की लड़की के साथ अगर उसका पति संबंध बनाता है तो उस पर पॉस्को के तहत कार्रवाई हो. वहीं तीसरा विकल्प ये है कि इसमें कुछ न किया जाए और इसे अपवाद माना जाए, जिसका मतलब ये है कि बाल विवाह के मामले में 15 से 18 साल की लड़की के साथ अगर उसका पति संबंध बनाए तो वो रेप नहीं माना जाएगा.

याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि बाल विवाह से बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. याचिका में कहा गया कि बाल विवाह बच्चों पर एक तरह का जुर्म है क्योंकि कम उम्र में शादी करने से उनका यौन उत्पीड़न ज्यादा होता है, ऐसे में बच्चों को प्रोटेक्ट करने की जरूरत है. 

दरअसल, अदालत उस संगठन की याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें कहा गया कि 15 से 18 वर्ष के बीच शादी करने वाली महिलाओं को किसी तरह का संरक्षण नहीं है. याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि एक तरह लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, लेकिन इससे कम उम्र की लड़कियों की शादी हो रही है. याचिका में कहा गया है कि  15 से 18 वर्ष की लड़कियों की शादी अवैध नहीं होती है, लेकिन इसे अवैध घोषित किया जा सकता है. याचिका में यह भी दलील दी गई है कि इतनी कम में उम्र में लड़कियों की शादी से उसके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. 

पहले ही रच दी गई थी पंचकूला में दंगे की साजिश, डेरा ने 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी थी

सूत्रों के मुताबिक- इसी तर्ज पर पंजाब में भी करोड़ों रुपए भेजे गए थे और डेरा प्रेमियों को पंजाब से पंचकूला भेजने और उनके खाने-पीने से लेकर ठहरने की व्यवस्था की गई थी.


पहले ही रच दी गई थी पंचकूला में दंगे की साजिश, डेरा ने 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी थी
नई दिल्ली: 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम की पेशी से पहले पंचकूला में हिंसा भड़काने और लोगों की भारी भीड़ जुटाने के लिए 5 करोड़ रुपये की रकम डेरा सच्चा सौदा की ओर से पंचकूला में नामचर्चा घर का रखरखाव करने वाले इंचार्ज चमकौर सिंह और डॉक्टर नैन नाम के दो लोगों को पहुंचाई गई थी.  हरियाणा पुलिस इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक- जांच में खुलासा हुआ है. फिलहाल ये दोनों फरार चल रहे हैं और पुलिस इनकी तलाश कर रही है. पंचकूला में 23 अगस्त से ही हजारों की संख्या में डेरे के अनुयायियों और समर्थकों को आने-जाने के किराए के लिए और उनके खाने-पीने और रोकने के लिए ये पेमेंट की गई थी.

डेरा मुख्यालय में मिला हथियारों का जखीरा, पुलिस के फूले हाथ-पैर

सूत्रों के मुताबिक- इसी तर्ज पर पंजाब में भी करोड़ों रुपए भेजे गए थे और डेरा प्रेमियों को पंजाब से पंचकूला भेजने और उनके खाने-पीने से लेकर ठहरने और आने जाने के लिए बसों और गाड़ियों को हायर करने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आ रहे डेरा भक्तों को किराये के तौर पर पैसे देने के लिए ये रकम डेरा सच्चा सौदा सिरसा मुख्यालय की तरफ से भेजी गई थी.

गुरमीत राम रहीम के 103 'नाम चर्चा घरों' में मिला आपत्तिजनक सामान, देखें PHOTOS

हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट द्वारा डेरे के अंदर जाने के लिए नियुक्त कमिशनर रिटायर्ड सेशन जज सिरसा पहुंच सकते हैं, जिसके बाद अर्धसैनिक बलों और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद नीति निर्धारण कर दो दिन के भीतर डेरा सच्चा सौदा के अंदर गहन तलाशी अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए आर्मी की चार कंपनियां रिज़र्व रखी गई हैं. साथ ही अर्धसैनिक बलों की 45 कंपनियों को भी तैनात किया गया है. इसके लिए आर्मी की चार कंपनियां रिज़र्व रखी गई हैं. साथ ही अर्धसैनिक बलों की 45 कंपनियों को भी तैनात किया गया है.
पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय की तलाशी की इजाजत दे दी है. सिरसा स्थित डेरा के मुख्यालय की तलाशी कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में होगी.वह एक सीलबंद लिफाफे में हाइकोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.वहीं डेरा की मैनेजिंग कमेटी की चेयरपर्सन विपासना ने बताया है कि अभी डेरा के नए प्रमुख को लेकर कोई योजना नहीं है इसलिए गुरमीत सिंह ही जेल से डेरे को संभालेंगे. इससे पहले सोमवार को डेरा सच्चा सौदा सिरसा के मुख्यालय से पुलिस को भारी संख्या में हथियारों का जखीरा मिला था, हांलाकि सारे हथियार लाइसेंसी थे. 

अब आपकी 'मुस्कुराहट' से ही हो जाएगा पेमेंट, OTP या फिंगरप्रिंट की नहीं पड़ेगी जरूरत

अब आपकी 'मुस्कुराहट' से ही हो जाएगा पेमेंट, OTP या फिंगरप्रिंट की नहीं पड़ेगी जरूरत


जानकर आप भी चौंक होगे लेकिन भविष्य में अब यही तकनीकी इस्तेमाल की जाने वाली है.

अब आपकी 'मुस्कुराहट' से ही हो जाएगा पेमेंट, OTP या फिंगरप्रिंट की नहीं पड़ेगी जरूरत


नई दिल्ली: जैसे-जैसे सेवाएं डिजिटल हो रही हैं नई तकनीकी भी सामने आ रही हैं. अभी तक ऑनलाइन पेमेंट के लिए ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड और फिंगरप्रिंट स्कैनर स्कैनर की जरूरत पड़ती थी. लेकिन अब मुस्कुराहट से ही पेमेंट हो जाएगा. जानकर आप भी चौंक होगे लेकिन अब यही तकनीकी इस्तेमाल की जाने वाली है. इससे ऑनलाइन पेमेंट और सुरक्षित हो जाएगा.
कैसे करेगा काम
इस सेवा के लिए एक सेल्फ सर्विस कैमरा होगा. इसमें अगर आप ऑनलाइन कुछ भी ऑर्डर देना चाहते हैं तो इस कैमरे के सामने मुस्कुराना होगा. इसके बाद उसकी पेमेंट की की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ग्राहकों का चेहरा पहचानने के लिए इसमें एक 3डी कैमरा लगाया जाएगा. इसके अलावा फोन नंबर वेरिएफिकेशन भी कराया जाएगा. 
कहां शुरू हो चुकी ऐसी सेवा
चीन की कंपनी अलीबाबा ने अभी यह सेवा शुरू कर दी है. इस सेवा का नाम ही रखा गया है स्माइल टू पे. इसको अलीप्ले ऑनलाइन पेमेंट और अलीप्ले वॉलेट ऐप से जोड़ा है. इसके लिए ग्राहक को अली पे पर खुद का रजिस्ट्रेशन होगा. इस सेवा को अभी केएफसी के लिए शुरू किया गया है.

गोरक्षकों पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, हर राज्य को 7 दिन में टास्क फोर्स बनाने का आदेश

गोरक्षकों पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, हर राज्य को 7 दिन में टास्क फोर्स बनाने का आदेश

गोरक्षकों की हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
देशभर में बढ़ते कथित गोरक्षकों के तांडव पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हर जिले में सीनियर पुलिस ऑफिसर तैनात करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने हर राज्य को प्रत्येक जिले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा है, ताकि नोडल अधिकारी कथित गोरक्षकों की हिंसा के खिलाफ कार्रवाई कर सके.
शीर्ष अदालत ने राज्यों को एक सप्ताह में अपना टास्क फोर्स बनाने के लिए कहा है, जिसमें वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को नोडल अधिकारी के रूप में रखा जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से कहा है कि वे गाय की रक्षा करने के नाम पर कानून हाथ लेने वाले समूहों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए. केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले एएसजी तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि कानून किसी भी प्रकार की अनियंत्रित घटनाओं को रोकने के लिए है. जवाब में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने कहा 'हम जानते हैं कि कानून हैं, लेकिन क्या कार्रवाई की गई है? आप नियोजित कार्रवाई कर सकते हैं ताकि हिंसा को बढ़ावा ना मिले.
गोरक्षा के नाम पर बने संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर 7 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और छह राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. याचिकाकर्ता तहसीन पूनावाला ने राजस्थान के अलवर इलाके में हुई एक घटना का हवाला देते हुए गोरक्षा के नाम पर दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने की मांग की थी.
21 जुलाई को हुई अंतिम सुनवाई के दौरान, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को किसी भी तरह की हिंसा की रक्षा नहीं करने के लिए कहा था और साथ ही गाय सुरक्षा की आड़ में हिंसक घटनाओं पर प्रतिक्रिया मांगी थी.


पहले दिन लखनऊ मेट्रो में सफर कर रहे यात्री घबराए, 1.30 घंटे फंसे रहने के बाद इमरजेंसी गेट से निकले

पहले दिन लखनऊ मेट्रो में सफर कर रहे यात्री घबराए, 1.30 घंटे फंसे रहने के बाद इमरजेंसी गेट से निकले

पहले दिन मेट्रो में सफर कर रहे मुसाफिर इससे घबरा गए. करीब पौने घंटे मेट्रो खड़ी रही. उसके बाद इमरजेंसी गेट से सीढ़ी लगाकर मुसाफिरों को मेट्रो की पटरी पर उतारा गया

पहले दिन लखनऊ मेट्रो में सफर कर रहे यात्री घबराए, 1.30 घंटे फंसे रहने के बाद इमरजेंसी गेट से निकले

खास बातें

  1. पटरी से करीब 300 मीटर पैदल चलकर वो अगले स्टेशन दुर्गापुरी पहुंचे
  2. करीब डेढ़ घंटे तक फंसी रही मेट्रो
  3. फिलहाल मेट्रो की दो लाइनों में से एक लाइन चल रही है
लखनऊ: लखनऊ मेट्रो अपने सफर के पहले दिन ही तकनीकी खराबी आने की वजह से बीच में खड़ी हो गई. मेट्रो का उद्घाटन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ही किया था. गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल रामनाइक के साथ सफर का जायजा भी लिया था. अभी मेट्रो लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग रेलवे स्टेशन तक चल रही है. लखनऊ मेट्रो के पास अभी छह ट्रेन हैं, जिनमें एक रिजर्व में है बाकी पांच चलाई जा रही हैं. इनमें से एक ट्रेन चारबाग स्टेशन से ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ वापस हो रही थी तो स्टेशन से करीब सवा किलोमीटर की दूरी पर अचानक बंद हो गई. पहले दिन मेट्रो में सफर कर रहे मुसाफिर इससे घबरा गए. करीब 1.30 घंटे मेट्रो खड़ी रही. उसके बाद इमरजेंसी गेट से सीढ़ी लगाकर मुसाफिरों को मेट्रो की पटरी पर उतारा गया. मेट्रो की पटरी से करीब 300 मीटर पैदल चलकर वो अगले स्टेशन दुर्गापुरी पहुंचे, जहां से दूसरी ट्रेन से उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर भेजा गया. खराब मेट्रो को तकनीकी खराबी की जांच के लिए डिपो ले जाया जाएगा. फिलहाल मेट्रो की दो लाइनों में से एक चल रही है.

लखनऊ मेट्रो उद्घाटन : सीएम योगी पर सपा ने कसा ताना, 'राम-नाम जपना, पराया माल अपना'

मेट्रो का उद्घाटन करने के अवसर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में परियोजना के जल्द पूरा होने के पीछे रही टीम की सराहना करते हुए कहा कि मेट्रो से राज्य की राजधानी में यातायात की भीड़ घटेगी. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि लखनऊ मेट्रो परियोजना के अन्य चरणों पर काम जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा. आदित्यनाथ ने परियोजना के लिए यूरोपीय निवेश बैंक से ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.

लखनऊ वासियों को मिली तोहफे में मेट्रो..तस्वीरों में देखें

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर व्यक्त किए विचार
बता दें कि समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने सोमवार को खुद ही लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया था. उन्होंने मिठाइयां बांटीं और अखिलेश यादव को लखनऊ को यह उपहार देने का श्रेय दिया. इस कार्यक्रम में अखिलेश को आमंत्रित किया गया था. वहां कार्यक्रम में तो नहीं पहुंचे, लेकिन इस परियोजना के बारे में ट्विटर पर उन्होंने विचार व्यक्त किया, जिसकी शुरुआत उन्होंने की थी.  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा, 'इंजन तो पहले ही चल दिया था, डिब्बे तो पीछे आने ही थे.' अखिलेश इतने पर भी नहीं रुके. उन्होंने राज्य सरकार को मेट्रो की जगह अन्य समस्याओं पर ध्यान देने की सलाह तक दे डाली.

राजीव शुक्ला ने उठाया था सवाल
कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उद्घाटन में अखिलेश यादव को भी बुला लेते, जिन्होंने सचमुच में इसे बनाया है.

इस तरह मेट्रो का श्रेय लेने के लिए सपा और बीजेपी में होड़ दिखाई दी. हालांकि इस पूरे प्रोजेक्ट की असल नींव तो बसपा प्रमुख मायावती ने रखी थी. अपने कार्यकाल के दौरान मायावती ने 2011 में लखनऊ मेट्रो की एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी थी. उसके बाद अखिलेश सरकार ने आगे आकर इस प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने का काम किया. 2013 में अखिलेश के कार्यकाल में शुरू हुआ मेट्रो प्रोजेक्ट 2017 में जाकर पूरा हुआ

Tuesday, 5 September 2017

मीट के विज्ञापन में दिखे भगवान गणेश!


मीट के विज्ञापन में दिखे भगवान गणेश!

कई बार विदेश में भारतीय भगवानों को लेकर इस तरह के काम कर दिए जाते हैं जो विवाद छेड़ने का काम करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है

मीट के विज्ञापन में दिखे भगवान गणेश!

खास बातें

  1. ऑस्ट्रेलिया में रिलीज हुआ ये विज्ञापन
  2. लैंब मीट को करता है प्रमोट
  3. और भी कई देवता हैं इसमें
नई दिल्ली: जब पूरे देश भर में गणपति विसर्जन का पर्व मनाया जा रहा था, उस दौरान ऑस्ट्रेलिया में ऐसा विज्ञापन जारी हुआ जिसने भगवान गणेश के भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया. इस विज्ञापन में भगवान गणेश को ढेर सारे भगवानों के साथ लैंब मीठ की टेबल पर बैठा दिखाया गया है. इस विज्ञापन को मीट एंड लाइवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया (एमएलए) ने जारी किया है. इसमें जीसस और थॉर भी दिख रहे हैं. विज्ञापन में कहा गया है, “टू लैंब–द मीट वी कैन ईट ऑल.”



लैंब के इस विज्ञापन में एमएलए ने दिखाने की कोशिश की है कि लैंब ऐसी डिश है जो सबको एक साथ लाती है. आधुनिक बारबीक्यू पर सारे भगवान एकजुट हुए हैं और लैंब मीट का जायका चख रहे हैं. एमएलए के ग्रुप मार्केटिंग मैनेजर एंड्रयू हॉवी ने इस कैंपेन के लॉन्च के दौरान कहा था कि नई कैंपेन को “यू नेवर लैंब अलोन” के तहत जारी रखा जाएगा. इसमें दिखाया गया है कि आप किसी भी आस्था या धर्म में यकीन रखते हैं यह मायने नहीं रखता है लेकिन एक चीज है जिस पर सब एक जुट हो सकते हैं, और वह है लैंब.
ganesha

शायद इस कैंपेन को बनाते समय वे इस बात को भूल गए कि भगवान गणेश को इस विज्ञापन में डालकर उन्होंने विवाद को हवा दे दी है क्योंकि भगवान गणेश को तो मोदक पसंद है. सोशल मीडिया में इसका विरोध होना शुरू हो गया है तो उधर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय लोगों में भी इस विज्ञापन को लेकर गुस्सा है.

GSSSB Head Clerk / Social Welfare Inspector Mark-Sheet (Result) for All Candidates

GSSSB Head Clerk / Social Welfare Inspector Mark-Sheet (Result) for All Candidates


Gujarat Gaun Seva Pasangi Mandal (GSSSB) has published Mark-Sheet (Result) for All Candidates for the post of Head Clerk / Social Welfare Inspector (Advt. No. 118/201617), Check below for more details.

Posts: Head Clerk / Social Welfare Inspector

Advt. No. 118/201617

Mark-Sheet (Result): Click Here

गौरी लंकेश की हत्या पर चुप क्यों PM, थोपी जा रही खास विचारधाराः राहुल गांधी

गौरी लंकेश की हत्या पर चुप क्यों PM, थोपी जा रही खास विचारधाराः राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कन्नड़ की वरिष्ठ महिला पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि खास विचारधारा लोगों पर थोपी जा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मौसमी हिंदुत्व नेता हैं. गौरी लंकेश की हत्या पर पीएम मोदी चुप क्यों हैं? उनकी चुप्पी के दो मायने हैं. उन्होंने मामले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री से भी बात की और उनसे मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
मालूम हो कि मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने बंगलुरु में गौरी लंकेश की घर पर गोली मारकर हत्या कर दी. गौरी को रात करीब 8.30 बजे उस समय बिल्कुल करीब से गोली मारी गई, जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही थीं. उनके सिर पर तीन गोलियां दागी गईं और उनकी तत्काल मौके पर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.
पुलिस कमिश्नर टी सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को गौरी लंकेश ने राजराजेश्वरी नगर इलाके में स्थित अपने घर के सामने अपनी कार को रोका और दरवाजा खोलने के लिए आगे बढ़ीं. उसी वक्त अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. करीब 7 राउंड फायरिंग की गई. 3 गोली उनके सिर में लगी हैं. फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले. गौरी खून से लथपथ पड़ी हुई थीं.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास मौजूद सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने हासिल कर लिया है. मुख्य रूप से 2 सीसीटीवी कैमरों में क्राइम सीन मौजूद है, जिसमें संदिग्ध हत्यारे दिखाई दे रहे हैं. गौरी के शव के पास से कारतूस के चार खोखे बरामद किए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. एसीपी केंगेरी, एसीपी चिकपेट और एसीपी क्राइम के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीम गठित की गई है, जो इसकी जांच करेगी.

Popular Posts

Unordered List

recentposts

Text Widget

Blog Archive

Powered by Blogger.