Monday, 4 September 2017

भारत में कल लॉन्च होगा Xiaomi Mi A1! जानिए क्या है इसमें खास

भारत में कल लॉन्च होगा Xiaomi Mi A1! जानिए क्या है इसमें खास


चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी 5 सितंबर को भारत में डुअल कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. दिल्ली में इवेंट आयोजित किया जाएगा और इस दौरान कंपनी अपने नए प्रोडक्ट का ग्लोबल लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया Mi 5X होगा जिसमें डुअल कैमरा दिया गया है.
बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर इस स्मार्टफोन की जानकारियां देखी गई हैं. डीटेल्स के मुताबिक इसका नाम Xiaomi Mi A1 है, यानी यह कंपनी की नई सीरीज होगी जैसा कंपनी ने पहले टीजर में बताया है. इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन कोई दूसरा नहीं बल्कि Mi 5X का है वर्जन है.
गीकबेंच की वेबसाइट से दूसरी जानकारी ये मिली है कि इस स्मार्टफोन में Android One स्टॉक एंड्रॉयड होगा. गौरतलब है कि काफी पहले से एक रिपोर्ट आ रही है जिसमें कहा गया है कि शाओमी एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है. इसलिए हैरानी नहीं होगी जब कंपनी एंड्रॉयड वन के साथ ये स्मार्टफोन लॉन्च. अगर ऐसा हुआ तो यह नए वर्जन एंड्रॉयड वन पर चलने वाला शाओमी का पहला स्मार्टफोन होगा.
गूगल ने एंड्रॉयड वन को बजट स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया था, हालांकि कुछ समय बाद इसके तहत प्रोडक्ट्स नहीं लॉन्च हुए. एंड्रॉयड वन के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के हार्डवेयर स्टैंडर्ड गूगल तय करता है. लेकिन कंपनी ने इसे एक बार फिर से रीलॉन्च करने की बात कही थी.
गीकबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया जाएगा और यह एंड्रॉयड 7.1.2 नूगट दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें 4GB रैम 32GB इंटरनल मेमोरी होने की उम्मीद है. साथ ही इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और 12 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है.
Xiaomi Mi 5X के स्पेसिफिकेशन्स  
5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर चिपसेट दिया गया है. हाल ही में वन प्लस ने दो रियर कैमरे वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 लॉन्च किया है. यह देखने में वैसा ही लगता है. क्योंकि इसके एंटेना लाइन्स भी iPhone 7 जैसे ही हैं.
इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जिसकी वजह देखने में यह iPhone 7 Plus और One Plus 5 से थोड़ा अलग जरूर लगता है.
गौरतलब है कि यह शाओमी का पहला डुअल रियर कैमरे वाला फोन नहीं है. क्योंकि इससे पहले कंपनी ने Mi 6 लॉन्च किया था जिसमें 2X ऑप्टिक जूम और 10X डिजिटल जूम वाला कैमरा दिया गया था.
मेटल युनिबॉडी वाले इस स्मार्टफोन में एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग दी गई है. Mi Max में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप है. इनमें 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है लेंस और 1.25 माइक्रॉन पिक्सल का सेंसर दिया गया है.


0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Unordered List

recentposts

Text Widget

Blog Archive

Powered by Blogger.