बिहार के अरवल जिले में पत्रकार को मारी गई गोली, जेडीयू विधायक के करीबी के बेटे पर आरोप
बिहार के अरवल जिले में पत्रकार को मारी गई गोली, जेडीयू विधायक के करीबी के बेटे पर आरोप
पीड़ित पंकज मिश्रा का कहना है कि दोनों ही आरोपी स्थानीय निवासी हैं और जेडीयू विधायक के काफी करीबी हैं
नई दिल्ली: बिहार के अरवल जिले के बाशी इलाके में हिंदी समाचार पत्र से जुड़े पत्रकार को गोली मार दी गई है. पीड़़ित का नाम पंकज मिश्रा है जो कि समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा के लिए काम करते हैं. यह घटना उस समय हुई है जब वह अपने गांव जा रहे थे. पुलिस ने दोनों हमलावरों की पहचान कर ली है. इनके नाम अंबिका महतो और कुंदन बताया जा रहा है इसमें से कुंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि घटना के पीछे लूटपाट भी एक वजह हो सकती है. वहीं जब पीड़ित पंकज मिश्रा का कहना है कि दोनों ही आरोपी स्थानीय निवासी हैं और कुर्था विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक सत्यदेव सिंह के काफी करीबी हैं. इन हमलावरों में नंदन सत्यदेव सिंह के सहयोगी का बेटा है. पंकज का आरोप है कि वह कुंदन के खिलाफ अखबार में कई रिपोर्ट दे चुके हैं जिसकी वजह से उनको निशाना बनाया गया है. यह लूट का मामला नहीं है.
पढ़ें : बेगूसराय में हत्या के 11 साल पुराने मामले में लोजपा नेता सहित 6 को उम्रकैद
मिली जानकारी के मुताबिक पंकज मिश्रा एक ग्राहक सेवा केंद्र भी चलाते हैं जिसमें ग्रामीणों को सरकारी योजनाओें संबंधित सभी तरह के फॉर्म भरने में मदद की जाती है. घटना के समय पीड़ित पंकज के पास 2 लाख रुपए थे. पंकज को तुरंत ही पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस अब अंबिका की तलाश कर रही है.
0 comments:
Post a Comment