Wednesday, 6 September 2017

अब आपकी 'मुस्कुराहट' से ही हो जाएगा पेमेंट, OTP या फिंगरप्रिंट की नहीं पड़ेगी जरूरत

अब आपकी 'मुस्कुराहट' से ही हो जाएगा पेमेंट, OTP या फिंगरप्रिंट की नहीं पड़ेगी जरूरत


जानकर आप भी चौंक होगे लेकिन भविष्य में अब यही तकनीकी इस्तेमाल की जाने वाली है.

अब आपकी 'मुस्कुराहट' से ही हो जाएगा पेमेंट, OTP या फिंगरप्रिंट की नहीं पड़ेगी जरूरत


नई दिल्ली: जैसे-जैसे सेवाएं डिजिटल हो रही हैं नई तकनीकी भी सामने आ रही हैं. अभी तक ऑनलाइन पेमेंट के लिए ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड और फिंगरप्रिंट स्कैनर स्कैनर की जरूरत पड़ती थी. लेकिन अब मुस्कुराहट से ही पेमेंट हो जाएगा. जानकर आप भी चौंक होगे लेकिन अब यही तकनीकी इस्तेमाल की जाने वाली है. इससे ऑनलाइन पेमेंट और सुरक्षित हो जाएगा.
कैसे करेगा काम
इस सेवा के लिए एक सेल्फ सर्विस कैमरा होगा. इसमें अगर आप ऑनलाइन कुछ भी ऑर्डर देना चाहते हैं तो इस कैमरे के सामने मुस्कुराना होगा. इसके बाद उसकी पेमेंट की की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ग्राहकों का चेहरा पहचानने के लिए इसमें एक 3डी कैमरा लगाया जाएगा. इसके अलावा फोन नंबर वेरिएफिकेशन भी कराया जाएगा. 
कहां शुरू हो चुकी ऐसी सेवा
चीन की कंपनी अलीबाबा ने अभी यह सेवा शुरू कर दी है. इस सेवा का नाम ही रखा गया है स्माइल टू पे. इसको अलीप्ले ऑनलाइन पेमेंट और अलीप्ले वॉलेट ऐप से जोड़ा है. इसके लिए ग्राहक को अली पे पर खुद का रजिस्ट्रेशन होगा. इस सेवा को अभी केएफसी के लिए शुरू किया गया है.

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Unordered List

recentposts

Text Widget

Blog Archive

Powered by Blogger.