Thursday, 31 August 2017

Rajkot Nagarik Sahakari Bank Ltd. (RNSBL) Recruitment for Jr.Executive (Trainee) Posts 2017

Rajkot Nagarik Sahakari Bank Ltd. (RNSBL) Recruitment for Jr.Executive (Trainee) Posts 2017




Rajkot Nagarik Sahakari Bank Ltd. (RNSBL) has published Advertisement for below mentioned 

Posts 2017. Other details like age limit, educational qualification, selection process, application 

fee and how to apply are given below.

Posts: Jr.Executive (Trainee)

Location: Baroda

Educational Qualification: First Class Graduate (Except Arts) OR Any Post Graduate (Except Arts). However, PGDCA/DCA/JAIIB/ CAIIB / COPA (with 1 year apprenticeship) preferable.

Experience: 2 years experience in any Co-Operative bank or any financial institute is preferable. Candidate Should be well versed with Computer knowledge

Age Limit: 30 years

Selection Process: Candidates will be selected based on an interview.

How to Apply: Interested Candidates may Apply Online Through official Website.
AdvertisementClick Here

Apply Online: Click Here

Important Dates:
Starting Date of Online Application: 26-08-2017
Last Date to Apply Online: 04-09-2017


GSEB Vidyasahayak Bharti 2017-18 (Std 1 to 5)

GSEB Vidyasahayak Bharti 2017-18 (Std 1 to 5)


GSEB Vidhyasahayak Bharti 2017-18 (Std. 1 to 5): Vidhyasahayak Recruitment - Gujarat State Education Board (GSEB) published notification for recruitment for Vidyasahayak posts in Primary School (Std: 1 to 5).

Posts: Vidhyasahayak (Std 1 to 5)

Total No of Posts: Details will be published on 1st September 2017. 

Age limit: Details will be published on 1st September 2017. 

Educational Qualification : TET - 1 Passed

Salary: Details will be published on 1st September 2017. 

How to applyAll eligible and Interested candidates may apply online through Vidhyasahayak website http://www.vidyasahayakgujarat.org/

Important Date:
Starting Date of online application: 04-09-2017
Last date to Apply online: 14-09-2017

Notification: Click Here

Apply Online: Click Here

पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ शॉपिंग करती दिखीं तमन्ना, क्या शादी का है इरादा

पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ शॉपिंग करती दिखीं तमन्ना, क्या शादी का है इरादा

    तमन्ना भाटिया और पाक क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक


    तमन्ना भाटिया और पाक क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक
    बॉलीवुड सेलेब्स जितना सोशल मीडिया पर एक्ट‍िव होते जा रहे हैं उनसे जुड़ी खबरें उतना ही वायरल होने लगी हैं. बाहुबली 2 फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को लेकर ऐसी ही एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबर है कि तमन्ना शादी की शॉपिंग कर रही हैं और वो भी किसी और के साथ नहीं बल्क‍ि पाक के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ.
    जी हां, उड़ गए न आपके होश. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई र्है जिसमें तमन्ना ज्वैलरी शोरूम में अब्दुल रज्जाक के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. इस फोटो के वायरल होते ही लोगों ने इन दोनों के अफेयर की खबरें बनाना शुरू कर दिया है. उड़ रही अफवाहों की मानें तो ये कपल जल्द ही शादी करने वाला है और तमन्ना ने उसकी शॉपिंग भी शुरू कर दी है.
    बता दें कि असल में ये तस्वीर एक ज्वैलरी शो रूम के ओपनिंग की है, जिसमें दोनों साथ खरीददारी करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को काफी पुराना बताया जा रहा है. खबरों की मानें तो से तस्वीर 2013 की है और ये दोनों शॉपिंग नहीं उस ज्वैलरी शॉप की ओपनिंग करने के लिए गए थे.
    पाक क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक पहले से शादीशुदा हैं और इस खबर के आते ही क्रिकेट फील्ड में भी हलचल हो रही है. बता दें कि ये खबर सिर्फ चर्चा में है. इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो तमन्ना और अब्दुल के बयान आने के बाद ही पता चल पाएगा.

    गुजरात: स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 242 पहुंची, मुख्यमंत्री ने अस्पतालों का किया दौरा

    गुजरात: स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 242 पहुंची, मुख्यमंत्री ने अस्पतालों का किया दौरा

    गुजरात में आज स्वाइन फ्लू से और 12 लोगों की मौत के साथ जनवरी से अब तक राज्य में इस संक्रामक बीमारी से मरनेवालों की संख्या 242 पहुंच गई है.

    गुजरात: स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 242 पहुंची, मुख्यमंत्री ने अस्पतालों का किया दौरा
    अहमदाबाद: गुजरात में स्वाइन फ्लू से और 12 लोगों की मौत के साथ जनवरी से अब तक राज्य में इस संक्रामक बीमारी से मरनेवालों की संख्या 242 पहुंच गई है. राज्य सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार गुजरात के कई हिस्सों में एच1एन1 से संक्रमित 12 लोगों की मौत हो गई और स्वाइन फ्लू के 228 नए मामले दर्ज किए गए.

    यह भी पढ़ें:  स्वाइन फ्लू की चपेट में आमिर खान और किरण राव, हफ्ते भर नहीं लेंगे किसी प्रोग्राम में हिस्‍सा

    बुलेटिन में बताया गया है कि अहमदाबाद शहर और वडोदरा शहर में चार-चार लोगों की मौत हो गई. अहमदाबाद, मेहसाना, गांधीनगर और पाटन जिले में एक-एक लोगों की मौत हो गई.

    यह भी पढ़ें:  स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए यूपी सरकार ने उठाए ये कदम

    जनवरी से अब तक 2,500 लोग एच1एन1 से संक्रमित होकर कई अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं. इनमें से 959 लोगों का इलाज हो चुका है जबकि 1,299 लोग अभी उपचार ले रहे हैं. वहीं 242 लोगों की मौत इस बीमारी से हो गई है.

    VIDEO: गुजरात में स्वाइन फ्लू का कहर
    मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में स्वाइन फ्लू की हालत की जानकारी के लिए सूरत, राजकोट, वडोदरा और अहमदाबाद के सिविल अस्पताल का दौरा किया. वडोदरा में अस्पताल के निरीक्षण के दौरान रूपाणी ने कहा था कि उन्होंने केंद्र से मेडिकल विशेषज्ञों की एक टीम राज्य में भेजने का आग्रह किया है.

    (इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

    बिहार कांग्रेस के कई विधायकों के जेडीयू का दामन थामने की आशंका, सोनिया ने की बैठक

    बिहार कांग्रेस के कई विधायकों के जेडीयू का दामन थामने की आशंका, सोनिया ने की बैठक

    बिहार के कांग्रेस के 27 विधायकों में से कम से कम 18 नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड में जा सकते हैं

    बिहार कांग्रेस के कई विधायकों के जेडीयू का दामन थामने की आशंका, सोनिया ने की बैठक
    पटना: बिहार कांग्रेस के विधायक दल में संभावित विभाजन को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और बिहार कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, सीपी जोशी के अलावा बिहार कांग्रेस के नेता सदानंद सिंह और अशोक चौधरी मौजूद थे.

    बिहार कांग्रेस के विधायकों में से कुछ के जेडीयू के साथ जाने की आशंका बनी हुई है जिसको लेकर पार्टी अध्यक्ष चिंतित हैं. इसी को लेकर सोनिया गांधी ने आज बिहार कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं सदानंद सिंह और अशोक चौधरी को दिल्ली तलब किया था. सिंह जहां विधायक दल के नेता हैं वहीं चौधरी न केवल पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष पिछले कई सालों से हैं बल्कि महगठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.

    दिल्ली में पार्टी नेता इस आशय की खबर से परेशान हैं कि राज्य के 27 विधायकों में से कम से कम 18 नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के साथ कभी भी जा सकते हैं. पार्टी के दो वरिष्ठ महासचिव गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल ने विधायकों को रोकने की कमान खुद सम्भाल रखी है.

    यह भी पढ़ें : बिहार के कांग्रेस विधायकों को लेकर क्यों चिंतित हैं सोनिया गांधी? दो नेताओं को तलब किया

    बिहार कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पार्टी के 27 विधायकों में से अधिकांश का मत है कि राष्ट्रीय स्तर पर लालू यादव के साथ रहना पार्टी की मजबूरी हो सकती है लेकिन विधायक अपने क्षेत्र में कैसे लालू का बचाव करें, आलाकमान यह समझने के लिए तैयार नहीं है. इन विधायकों का मानना है कि लालू का आधारभूत वोट उन्हें मिले या नहीं लेकिन उनके अपने जाति के वोट शायद ही लालू यादव के साथ रहते हुए मिलें. इस बात का पूरा अंदाजा उन्हें अभी से है. इनमें से बगावत पर उतारू अधिकांश विधायक ऊंची जाति से हैं.

    यह भी पढ़ें : बिहार में लालू यादव की 'भाजपा भगाओ रैली' को लेकर कांग्रेस में क्यों है असमंजस... 

    विद्रोह पर उतारू विधायकों का मानना है कि लालू ने कभी भी गठबंधन में उन्हें सम्मानजनक स्थान न तो विधानसभा चुनाव में और न ही लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे में दिया. साथ ही राज्य कांग्रेस के नेताओं के प्रति उनका व्यवहार भी कभी सम्मानजनक नहीं रहा. वहीं नीतीश कुमार के साथ उनका अनुभव इसके विपरीत रहा. नीतीश ने न केवल लालू यादव के दबाव के बावजूद 2015 के चुनाव में 40 सीटें दीं बल्कि चुनाव प्रचार में भी कोई कसर नहीं रहने दी. साथ ही मंत्रियों के कामकाज में उनकी दखलअंदाजी न के बराबर रही. नीतीश कुमार के नेतृत्व के कारण बीजेपी की शहरों की परम्परागत सीटें कांग्रेस ने जीतीं.

    VIDEO : गुजरात में बीजेपी में गए विधायक

    कांग्रेस के विधायक जहां बगावत पर उतारू हैं वहीं नीतीश इस मामले में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से सलाह लेकर ही कोई कदम उठाएंगे. नीतीश का प्रयास होगा कि उनकी पार्टी के किसी कदम से उनके और बीजेपी के बीच कोई तनाव पैदा न हो.

    बीजेपी का गुजरात के लिए मिशन-150 : अमित शाह ने मंत्रियों के साथ बनाई रणनीति

    बीजेपी का गुजरात के लिए मिशन-150 : अमित शाह ने मंत्रियों के साथ बनाई रणनीति

    बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात चुनाव को लेकर कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के साथ की बैठक

    बीजेपी का गुजरात के लिए मिशन-150 : अमित शाह ने मंत्रियों के साथ बनाई रणनीति
    नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात में आसन्न विधानसभा चुनाव के संबंध में अरुण जेटली समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के साथ ‘‘रणनीतिक बैठक’’ की जिसमें पार्टी ने ‘‘मिशन 150’’ का लक्ष्य निर्धारित किया.

    बीजेपी  के एक पदाधिकारी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता अमित शाह ने की जिसमें वरिष्ठ मंत्री एवं गुजरात के चुनाव प्रभारी अरुण जेटली के अलाव केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पीपी चौधरी, जितेन्द्र सिंह, निर्मला सीतारमण शामिल थे. बैठक में संगठन मंत्री रामलाल एवं वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू भगानी भी मौजूद थे.

    यह भी पढ़ें : अरुण जेटली गुजरात के चुनाव प्रभारी बनाए गए, प्रकाश जावड़ेकर को कर्नाटक का जिम्मा

    उल्लेखनीय है कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी ने सत्ता बनाए रखते हुए 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. भूपेन्द्र यादव ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि पार्टी की यह रणनीतिक बैठक प्रदेश में चुनावी लक्ष्य को हासिल करने के बारे में चर्चा के लिए बुलाई गई थी.

    VIDEO : अरुण जेटली को मिली जिम्मेदारी

    बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी नेताओं के साथ यह बैठक ऐसे समय में की है जब केंद्रीय मंत्रिमंडल में जल्द फेदबदल किए जाने की अटकलें तेज हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 से 5 सितंबर के दौरान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले दो दिनों में मंत्रिमंडल में फेदबदल हो.

    क्या सजा पूरी होने के बाद राम रहीम चुनाव जीतकर मंत्री बन जाएगा? पाबंदी लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी गई दलील

    क्या सजा पूरी होने के बाद राम रहीम चुनाव जीतकर मंत्री बन जाएगा? पाबंदी लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी गई दलील

    अश्विनी उपाध्याय ने अपनी याचिका में मांग की है कि नेताओं और नौकरशाहों के खिलाफ चल रहे मुकदमों की सुनवाई एक साल में पूरा करने के लिये स्पेशल फास्ट कोर्ट बनाया जाये. 

    क्या सजा पूरी होने के बाद राम रहीम चुनाव जीतकर मंत्री बन जाएगा? पाबंदी लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी गई दलील

    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में एक अहम सुनवाई के दौरान दलील दी गई है कि राम रहीम सजा काटकर बाहर आने के बाद चुनाव लड़कर मंत्री भी बन सकते हैं. ऐसे में कानूनन उनके जैसे लोगों पर पाबंदी लगनी चाहिए. दरअसल भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. अश्विनी उपाध्याय ने अपनी याचिका में मांग की है कि नेताओं और नौकरशाहों के खिलाफ चल रहे मुकदमों की सुनवाई एक साल में पूरा करने के लिये स्पेशल फास्ट कोर्ट बनाया जाये. 

    याचिका में ये भी कहा गया है कि सजायाफ्ता व्यक्ति के चुनाव लड़ने, राजनीतिक पार्टी बनाने और पार्टी पदाधिकारी बनने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाए. गुरुवार को आपराधिक मामलों में सजायाफ्ता होने पर आजीवन चुनाव लडऩे की पाबंदी लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता की तरफ से दलील दी गई कि अगर दागी लोगों पर आजीवन चुनाव लड़ने से रोक नहीं लगाते तो अपनी सज़ा पूरी करने के बाद राम रहीम भी जेल से बाहर आ कर चुनाव लड़ सकता है. अगर राम रहीम चुनाव लड़ता है तो उसके ख़िलाफ़ कौन चुनाव लड़ सकता है और अगर वो चुनाव लड़ता है तो चुनाव जीत कर मंत्री भी बन जायेगा. 

    यह भी पढ़ें : क्‍या है मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के साथ गुरमीत राम रहीम के रिश्‍ते की सच्‍चाई?

    याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि उस जज के साहस को सलाम और उन दोनों बहनों को जिन्होंने उसके खिलाफ गवाही दी थी. ऐसे में अदालत को कुछ कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसे लोग राजनीति से बाहर हो जाये. याचिकाकर्ता की तरफ से दलील दी गई कि 34 फीसदी नेता दागी हैं. अगर सरकारी अधिकारी बर्खास्त होता है तो वो वापस नहीं आ सकता मगर नेता 6 साल की रोक के बाद आ कर चुनाव लड़ सकते हैं और बॉस बन सकते हैं. 
    VIDEO: बाबा राम रहीम का घर

    ऐसे में इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट क्या ऐसा आदेश दे सकता है कि नेताओं के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट 6 महीने में फैसला सुनाए. अगर कोर्ट ऐसा आदेश जारी करता है तो लोग इस आदेश पर सवाल उठाएंगे और समानता के आधार पर फैसले की मांग करेंगे. साथ ही वो लोग भी कोर्ट पहुंचेंगे जो सालों से जेल में बंद हैं. बहरहाल सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई 12 सितंबर को करेगा.

    हाजिरी में 'यस मैम' नहीं बोला तो दो मिनट में ही टीचर ने जड़ दिए 40 थप्पड़

    हाजिरी में 'यस मैम' नहीं बोला तो दो मिनट में ही टीचर ने जड़ दिए 40 थप्पड़

    लखनऊ के एक स्कूल का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने कथित रूप से हाजिरी का जवाब नहीं देने के कारण एक बच्चे को एक के बाद एक 40 थप्पड़ जड़ दिए.

    हाजिरी में 'यस मैम' नहीं बोला तो दो मिनट में ही टीचर ने जड़ दिए 40 थप्पड़, देखें VIDEO
    लखनऊ: लखनऊ के एक स्कूल का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने कथित रूप से हाजिरी का जवाब नहीं देने के कारण एक बच्चे को एक के बाद एक 40 थप्पड़ जड़ दिए. पूरा मामला स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिक्षिका के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बच्चे ने बताया कि जिस समय हाजिरी ली जा रही थी, वह ड्राइंग बनाने में लगा हुआ था. इसलिए हाजिरी के समय उपस्थिति के लिए 'प्रेजेंट' नहीं बोला सका था.

    यह भी पढ़ें : यूपी : टीचर की पिटाई से पांचवीं क्लास के बच्चे की मौत
    घर लौटने पर माता-पिता ने बच्चे के चेहरे पर सूजन देखा
    स्कूल से घर लौटने पर छात्र के माता-पिता ने उसके चेहरे पर सूजन देखा था. बच्चे का चेहरा लाल था और वह बहुत बुझा-बुझा सा था. माता​-पिता ने जब छात्र के दोस्तों से इस बारे में पूछताछ की तो पता चला कि क्लास टीचर ने छात्र को बुरी तरह पीटा और दो मिनट में ही उसे 40 थप्पड़ जड़ दिए. परेशान माता-पिता प्रिंसिपल से मिले. इसके बाद प्रिंसिपल ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में शिक्षिका बच्चे को बेदर्दी से थप्पड़ मारती और उसे घसीटती नजर आ रही थी.
    शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज
    बहरहाल प्रिंसिपल ने शिक्षिका को तलब किया, जिसने उनसे माफी मांगी. प्रिंसिपल ने बच्चे के माता-पिता को आश्वासन दिया कि शिक्षिका को निष्कासित किया जा रहा है. बच्चे के पिता प्रवेन्द्र गुप्ता की शिकायत पर गुरुवार को पीजीआई थाने में मामला दर्ज किया गया. थाना प्रभारी बृजेश राय ने इसकी पुष्टि की. 

    बड़ी राहत: पैन कार्ड से आधार को लिंक करने की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई

    बड़ी राहत: पैन कार्ड से आधार को लिंक करने की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई

    आधार नंबर को पैन कार्ड से लिंक कराने का आज आखिरी दिन था लेकिन इसी बीच सरकार ने इसे चार माह के लिए बढ़ा दिया है


    बड़ी राहत: पैन कार्ड से आधार को लिंक करने की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई
    नई दिल्ली: आधार नंबर को पैन कार्ड से लिंक कराने का आज आखिरी दिन था लेकिन इसी बीच सरकार ने अहम फैसला लेते हुए इस अवधि को चार माह के लिए बढ़ा दिया है. आधार-पैन कार्ड लिंक कराने की तारीख 31 दिसंबर कर दी गई है. इससे पहले यह तारीख 31 अगस्त निर्धारित की गई थी. वैसे अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थी कि कि वित्त मंत्रालय इस मियाद को बढ़ा सकता है और वैसा ही हुआ. 

    पढ़ें: इन दो तरीकों से जोड़ें पैन को आधार ... स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

    इससे पहले सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता की डेडलाइन बुधवार को केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर 2017 तक बढ़ा दी थी. केंद्र की ओर से AG ने यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी और कहा कि ये डेडलाइन 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की जरूरत नहीं. कोर्ट नवंबर के पहले हफ्ते में सुनवाई करेगा, हालांकि याचिकाकर्ताओं की ओर से इस मामले की जल्द सुनवाई को कहा गया था.

    एसएमएस के जरिए जोड़ना चाहते हैं तो यह बेहद सरल है. आपको करना बस यह है कि अपने फोन से बड़े अक्षरों में यूआईडीपीएएन के बाद खाली जगह छोड़कर अपनी आधार संख्या और फिर उसके बाद अपनी पैन संख्या को लिखकर 567678 या 56161 को एसएमएस भेजना होगा. इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर भी इनको आपस में लिंक किया जा सकता है.

    INDvsSL 4th ODI LIVE: विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतक, टीम इंडिया ने 50 ओवर में बनाए 375/5

    INDvsSL 4th ODI LIVE: विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतक, टीम इंडिया ने 50 ओवर में बनाए 375/5

    श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे क्रिकेट मैच में भारतीय टीम लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी है.

    INDvsSL 4th ODI LIVE: विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतक, टीम इंडिया ने 50 ओवर में बनाए 375/5

    कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे क्रिकेट मैच में भारतीय टीमलगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी है. ओपनर रोहित शर्मा और कप्‍तान विराट कोहली के शानदार शतकों की मदद से टीम इंडिया आज यहां श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 375 रन बनाने में सफल हो गई. भारतीय टीम के लिए जहां रोहित शर्मा ने 104 रन की पारी खेली, वहीं कोहली ने 131 रन बनाए. रोहित ने इससे पहले तीसरे वनडे में भी शतक जमाया था. कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का निर्णय लिया. शिखर धवन के रूप में पहला विकेट जल्‍दी गिरने के बाद रोहित-विराट की जोड़ी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 256 रन की साझेदारी की. धोनी के करियर का यह 300वां वनडे है. मनीष पांडे 50 और एमएस धोनी 49 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में धोनी ने वनडे में सर्वाधिक 73 बार नाबाद रहने का वर्ल्‍डरिकॉर्ड भी अपने नाम किया. मैच में जीत के लिए श्रीलंका के सामने 376 रन बनाने की कठिन चुनौती है.

    मैच का लाइव स्‍कोर यहां देखें

    शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारतीय पारी की शुरुआत की. लसित मलिंगा के पहले ओवर में धवन (4 रन, छह गेंद) ने चौका लगाया लेकिन दूसरे ही ओवर में उन्‍हें आउट होना पड़ा. विश्‍व फर्नांडो की गेंद पर उनका कैच पुष्‍पकुमार ने लपका. पारी के चौथे ओवर में विराट कोहली ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए फर्नांडो को लगातार तीन गेंदों पर चौके जमाए.पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर एक विकेट खोकर 29 रन था. पारी के छठे ओवर में फर्नांडो फिर कोहली के गुस्‍से का शिकार बने. उन्‍होंने इस ओवर में दो चौके लगाए. ओवर में 10 रन बने. 10 ओवर पूरे होने तक टीम इंडिया का स्‍कोर 67 रन पहुंच चुका था. विराट कोहली ने जल्‍द ही अपना अर्धशतक पूरा किया. उनके 50 रन 38 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से पूरे हुए. भारत के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए. इसके बाद रोहित शर्मा ने भी  अपना 33वां अर्धशतक पूरा किया. पहला विकेट जल्‍दी झटकने के बावजूद श्रीलंका टीम इस समय विकेट के लिए संघर्ष करती नजर आ रही थी. दोनों बल्‍लेबाजों के बीच 150 रन की साझेदारी 118 गेंदों पर पूरी हुई.

    विराट कोहली ने सिरीवर्धना का शतक जमाते हुए शतक पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्‍का लगाया. भारत के 200 रन 26वें ओवर में पूरे हुए. जल्‍द ही दोनों बल्‍लेबाजों ने 200 रन की साझेदारी पूरी की. टीम इंडिया का दूसरा विकेट कप्‍तान कोहली (131 रन, 96 गेंद, 17 चौके, दो छक्‍के) के रूप में गिरा जिन्‍हें मलिंगा ने बाउंड्री पर मुनावीरा से कैच कराया. इसके बाद रोहित शर्मा ने अपना शतक 85 गेंद पर 10 चौकों, तीन छक्‍कों की मदद से पूरा किया. ऐसे समय जब भारतीय टीम का स्‍कोर तेजी से फर्राटा मार रहा था, हरफनमौला एंजेलो मैथ्‍यूज ने एक ही ओवर में हार्दिंक पंड्या (19)और रोहित शर्मा (104)को आउट कर श्रीलंकाई खेमे में कुछ खुशी लौटाई. जहां हार्दिक को वानिडु ने कैच किया, वहीं रोहित शर्मा को डिकवेला ने कैच किया. तीसरा और चौथा विकेट 262 के स्‍कोर पर गिरा.भारतीय टीम का पांचवां विकेट लोकेश राहुल के रूप में गिरा, जिन्‍हें अकिला धनंजय ने हसरंगा से कैच कराया. अकिला धनंजय आज भारतीय बल्‍लेबाजों को खास परेशान नहीं कर सके. उनके 10 ओवर में 68 रन बने.

    भारत के विकेटों का पतन : 6-1 (धवन, 1.3), 225-2 (विराट, 29.3), 262-3 (पंड्या, 34.3), 262-4 (रोहित, 34.4),  274-5 (राहुल, 37.4)

    टीम इंडिया ने मैच में केदार जाधव, भुवनेश्‍वर कुमार और युजवेंद्र चहल की टीम से बाहर रखा है. इनकी जगह पर मनीष पांडे, शारदुल ठाकुर और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. केदार जाधव को पहले वनडे में बैटिंग का मौका नहीं मिला था जबकि अगले दोनों वनडे में वे खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे.

    यह भी पढ़ें : टीम इंडिया की जीत में रोहित और बुमराह चमके, सीरीज पर कब्‍जा जमाया दिनेश चंदीमल पिछले वनडे में अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं कार्यवाहक कप्तान चामरा कपुगेदरा भी कमर की चोट के कारण आगे नहीं खेल सकेंगे. लसित मलिंगा चौथे वनडे में कमान संभालेंगे जबकि निलंबित कप्तान उपुल थरंगा पांचवें वनडे और छह सितंबर को होने वाले टी20 मैच में कप्तानी करेंगे.

    अमेरिका की युद्ध की चेतावनी के बीच संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान में शांति अभियान बढ़ाया

    अमेरिका की युद्ध की चेतावनी के बीच संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान में शांति अभियान बढ़ाया


    लेबनान में हिज्बुल्ला आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अमेरिकी सुरक्षा बल का दबाव


    अमेरिका की युद्ध की चेतावनी के बीच संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान में शांति अभियान बढ़ाया

    संयुक्त राष्ट्र: लेबनान में हिज्बुल्ला आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अमेरिकी सुरक्षा बल के दबाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने देश में अन्य साल के लिए शांति अभियान बढ़ा दिया है.

    हिज्बुल्ला और इस्राइल के बीच संघर्षविराम निगरानी कार्य देख रहे यूएन इंटरिम फोर्स इन लेबनान (यूएनआईएफआईएल) के शासनादेश को लेकर अमेरिका के साथ वाद-विवाद के बाद परिषद ने बुधवार को सर्वसम्मति से फ्रांस के मसौदा प्रस्ताव का समर्थन किया.

    यह भी पढ़ें : लेबनानी सेना पर पांच आत्मघाती हमलावरों के हमले में एक बच्ची की मौत

    फ्रांस ने दलील दी कि यूएनआईएफआईएल दक्षिण लेबनान में शांति बनाए रखने में कामयाब रहा है लेकिन अमेरिका मिशन पर हिज्बुल्ला आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दबाव बना रहा है. उस पर हथियारों के भंडारण और युद्ध के लिए तैयार रहने का आरोप है.

    यह भी पढ़ें : अरब लीग ने शिया समूह हिजबुल्ला को आतंकी संगठन घोषित किया

    मतदान के बाद अमेरिकी दूत निक्की हेली ने परिषद को बताया, ‘‘दक्षिण लेबनान में आज हालात बेहद खतरनाक हैं. युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यूएनआईएफआईएल युद्ध को दोबारा होने से रोकने में मदद के लिए है और समझा जाता है कि वह ऐसा करता है.’’ प्रस्ताव में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि यूएनआईएफआईएल को उन इलाकों में ‘‘तमाम जरूरी कार्रवाई करने’’ का अधिकार है जहां उसके सैनिक तैनात हैं और उसे निश्चित रूप से यह सुनिश्चित करना है कि अभियान के इलाके का इस्तेमाल ‘‘किसी प्रकार की शत्रुतापूर्ण गतिविधि के लिए’’ नहीं हो रहा है.

    बेनजीर भुट्टो हत्या मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भगोड़ा घोषित

    बेनजीर भुट्टो हत्या मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भगोड़ा घोषित

    पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित कर दिया. अदालत ने साथ ही इस मामले में गिरफ्तार सभी पांचों आरोपियों को बरी कर दिया.

    बेनजीर भुट्टो हत्या मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भगोड़ा घोषित
    रावलपिंडी: पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित कर दिया. अदालत ने साथ ही इस मामले में गिरफ्तार सभी पांचों आरोपियों को बरी कर दिया. न्यूज डॉट कॉम डॉट पीके की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने साथ ही रावलपिंडी सेंट्रल पुलिस के पूर्व अधिकारी सउद अजीज और रावल शहर के पूर्व एसपी खुर्रम शाहजाद को 17-17 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है. दोनों पुलिस अधिकारियों को अदालत कक्ष से ही गिरफ्तार कर लिया गया. 
    सुनवाई के बाद फैसला रख लिया था सुरक्षित
    एटीसी ने 2008 में ऐतजाज शाह, शेर जमान, अब्दुल राशिद, रफाकत हुसैन और हसनैन गुल को हत्या, हत्या की आपराधिक साजिश रचने, अपराधियों को उकसाने, अवैध विस्फोटक सामग्री के प्रयोग और 27 दिसंबर, 2007 को आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया था, जब पूर्व प्रधानमंत्री समेत 22 लोग रावलपिंडी के लियाकत बाग के बाहर एक गोलीबारी और बम धमाके में मारे गए थे. उस समय भुट्टो एक चुनाव रैली से लौट रही थीं. मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद एटीसी रावलपिंडी के न्यायाधीश मोहम्मद असगर खान ने फैसला सुरक्षित रख लिया था, जो गुरुवार को सुनाया गया.

    Popular Posts

    Unordered List

    recentposts

    Text Widget

    Blog Archive

    Powered by Blogger.