Tuesday, 29 August 2017

पीएम नरेंद्र मोदी आज उदयपुर के दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी आज उदयपुर के दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन


पीएम मोदी वहां कई प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी आज उदयपुर के दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली / जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उदयपुर के दौरे पर जाएंगे और करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कुछ तैयार परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वह वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वह प्रताप गौरव केंद्र भी जाएंगे, जहां प्रदर्शनी के माध्यम से महाराणा प्रताप के जीवन और वीरता के बारे में जानकारी दी जाती है. पीएम मोदी वहां कई प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दी अधिकारियों को सलाह, खुद को फाइलों तक ही न रखें सीमित

राजस्थान सरकार के एक प्रवक्ता ने जयपुर में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरी हो चुकीं 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस बीच, प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तैयारियों का जायजा लेने और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच गई हैं.

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Unordered List

recentposts

Text Widget

Blog Archive

Powered by Blogger.