Thursday, 31 August 2017

बीजेपी का गुजरात के लिए मिशन-150 : अमित शाह ने मंत्रियों के साथ बनाई रणनीति

बीजेपी का गुजरात के लिए मिशन-150 : अमित शाह ने मंत्रियों के साथ बनाई रणनीति

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात चुनाव को लेकर कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के साथ की बैठक

बीजेपी का गुजरात के लिए मिशन-150 : अमित शाह ने मंत्रियों के साथ बनाई रणनीति
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात में आसन्न विधानसभा चुनाव के संबंध में अरुण जेटली समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के साथ ‘‘रणनीतिक बैठक’’ की जिसमें पार्टी ने ‘‘मिशन 150’’ का लक्ष्य निर्धारित किया.

बीजेपी  के एक पदाधिकारी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता अमित शाह ने की जिसमें वरिष्ठ मंत्री एवं गुजरात के चुनाव प्रभारी अरुण जेटली के अलाव केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पीपी चौधरी, जितेन्द्र सिंह, निर्मला सीतारमण शामिल थे. बैठक में संगठन मंत्री रामलाल एवं वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू भगानी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : अरुण जेटली गुजरात के चुनाव प्रभारी बनाए गए, प्रकाश जावड़ेकर को कर्नाटक का जिम्मा

उल्लेखनीय है कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी ने सत्ता बनाए रखते हुए 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. भूपेन्द्र यादव ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि पार्टी की यह रणनीतिक बैठक प्रदेश में चुनावी लक्ष्य को हासिल करने के बारे में चर्चा के लिए बुलाई गई थी.

VIDEO : अरुण जेटली को मिली जिम्मेदारी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी नेताओं के साथ यह बैठक ऐसे समय में की है जब केंद्रीय मंत्रिमंडल में जल्द फेदबदल किए जाने की अटकलें तेज हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 से 5 सितंबर के दौरान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले दो दिनों में मंत्रिमंडल में फेदबदल हो.

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Unordered List

recentposts

Text Widget

Blog Archive

Powered by Blogger.