Monday, 28 August 2017

हरतालिका तीज पर ऐसा हो आपका मेकअप कि देखते रह जाएं लोग

हरतालिका तीज पर ऐसा हो आपका मेकअप कि देखते रह जाएं लोग


हरतालिका तीज पर ऐसा हो आपका मेकअप कि देखते रह जाएं लोग

आज हरतालिका तीज है. यह मान्यता है कि इस दिन सुहागिनें सोलह श्रृंगार कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की पूजा करती हैं. अगर आप भी शाम की पूजा में सबसे अलग और सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ये मेकअप टिप्स आपके काम आ सकते हैं. आप इतनी खूबसूरत दिखेंगी कि आपके पति की नजरें आपसे हट नहीं पाएंगी...
हरतालिका तीज पर ऐसा हो आपका मेकअप कि देखते रह जाएं लोग

तीज जैसे विशेष त्योहार के लिए आप गोल्ड फांउडेशन का चयन भी कर सकती हैं. इसे चेहरे पर लगाकर गीले स्पंज से ब्लेंड कीजिए. गालों को ब्लशर से उभारें. इसे चिकबोन पर लगाकर धीरे से ऊपर तथा नीचे की तरफ घुमाएं. इसके बाद चिकबोन पर हल्के रंग हाइलाइटर लगाकर अच्छे तरीके से ब्लेड करें.


हरतालिका तीज पर ऐसा हो आपका मेकअप कि देखते रह जाएं लोग

आंखों की सुंदरता के लिए गोल्ड आई शैडो का प्रयोग करें. आंखों पर गहरे रंग के आई पेंसिल का इस्तेमाल करें. आप इलेक्ट्रिक ब्लर आईलाइनर के इस्तेमाल करने से भी अच्छा लुक पा सकती हैं.

हरतालिका तीज पर ऐसा हो आपका मेकअप कि देखते रह जाएं लोग

रात के समय ब्लशर रंगों का होठों के रंगों से मेल जरूरी नहीं है, लेकिन टोन का रंग सामान्यता एक जैसा होना चाहिए. यदि आपने नांरगी लिपस्टिक लगाई है तो गुलाबी ब्लश से दूर रहिए.

हरतालिका तीज पर ऐसा हो आपका मेकअप कि देखते रह जाएं लोग
आप लिपस्टिक में लाल गहरे लाल रंग की शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं. गहरा गुलाबी रंग भी काफी जंच सकता है. ज्यादातर त्वचा के रंगों में नारंगी शेड भी काफी सराही जाती है.
हरतालिका तीज पर ऐसा हो आपका मेकअप कि देखते रह जाएं लोग

अपनी त्वचा से अनचाहे दाग-धब्बे छुपाने के लिए कंसीलर का यूज कर सकती हैं. कंसीलर को अपनी उंगली में लेकर प्रभावित स्थान पर हल्के से थपथपा कर लगाएं, जिससे कंसीलर आपकी स्किन में अच्छे से समा जाए.
हरतालिका तीज पर ऐसा हो आपका मेकअप कि देखते रह जाएं लोग

अगर आपकी ड्रेस ज्यादा भारी नहीं है तो बहुत डार्क मेकअप ना करें, बल्कि लिपस्टिक और आई शेड्स में हल्के रंगों का इस्तेमाल करें. आंखों पर मस्कारा लगाएं. आप लिक्विड काजल की जगह पेंसिल वाला काजल भी यूज कर सकती हैं.

हरतालिका तीज पर ऐसा हो आपका मेकअप कि देखते रह जाएं लोग
अगर आपकी ड्रेस हैवी है तो लिक्विड काजल का इस्तेमाल करें और मस्कारा लगाएं. साथ ही लिपस्टिक और आई शेड्स डार्क कलर के यूज करें. चाहें तो होठों के लिए लिक्विड लिप ग्लॉस का उपयोग भी कर सकती हैं.
हरतालिका तीज पर ऐसा हो आपका मेकअप कि देखते रह जाएं लोग
ड्रेस के बाद बारी आती है हेयर स्टाइल की. आप चाहे कितना भी अच्छा मेकअप कर लें या ज्वेलरी पहने जब तक आपका हेयर स्टाइल सही नहीं है आपका लुक परफेक्ट नहीं लग सकता. इसलिए अपने बालों को अच्छा सा हेयर स्टाइल दें.
हरतालिका तीज पर ऐसा हो आपका मेकअप कि देखते रह जाएं लोग
अगर आपके बाल छोटे हैं तो उन्हें खुला ही छोड़ दें. खुले बालों में भी काफी स्टाइल दिए जा सकते हैं. जैसे कि आप अपने बालों को सामने की ओर से पफ दे सकती हैं या क्लिप्स की मदद से सामने के बाल थोड़े-थोड़े लेकर पीछे की ओर घुमाकर पिनअप कर सकती हैं. अगर आपके बाल लंबे हैं, तो उन्हें कोई स्टाइल दें जैसे चोटी या जूड़ा.

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Unordered List

recentposts

Text Widget

Blog Archive

Powered by Blogger.