कंगारुओं पर जीत का बांग्लादेश टीम ने मनाया अनोखा जश्न
कंगारुओं पर जीत का बांग्लादेश टीम ने मनाया अनोखा जश्न
टेस्ट रैंकिंग में 9वां स्थान रखने वाली बांग्लादेशी टीम ने ढाका टेस्ट के चौथे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखाया. 20 रनों से जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. 2003 में पहली बार बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट खेला था, इसके बाद से इन 17 सालों में पहली बार बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत हासिल की है. बांग्ला टीम ने इस ऐतिहासिक जीत को अनोखे अंदाज में सेलीब्रेट किया.
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तस्कीन अबमद ने जीत के जश्न का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. करीब एक मिनट के इस वीडयो में बांग्लादेश के क्रिकेटर ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे हैं. इस दौरान कई खिलाड़ी अपने बल्ले को गद्देदार बेंच पर पटक रहे हैं. साथ ही सारे खिलाड़ी अपना टीम सॉन्ग- आमरा कोरबो जॉय (हम जीतेंगे) एक साथ गा रहे हैं.
0 comments:
Post a Comment