Monday, 28 August 2017

बनारस में बजेगा मोदी का डंका, बाकी सब ‌मिलकर भी उनसे कमः पोल

बनारस में बजेगा मोदी का डंका, बाकी सब ‌मिलकर भी उनसे कमः पोल


modi ahead of rivals in varanasi, says poll

लोकसभा चुनावों में बनारस की सीट किसी मैदान-ए-जंग से कम नहीं दिख रही है। भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी के पूर्वांचल की इस सीट से लड़ने के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने उनके खिलाफ उतरने का ऐलान कर दिया।
इसके अलावा काफी दिन चली मशक्कत के बाद कांग्रेस इस फैसले पर पहुंची कि उसके लिए स्‍थानीय नेता अजय राय से बढ़िया दांव और कोई साबित नहीं हो सकता।

जाहिर है, मुकाबला ‌त्रिकोणीय है और सबसे ज्यादा दिलचस्प भी। बनारस में 12 मई को वोटिंग होनी है, लेकिन इससे पहले एक पोल आया है, जो मोदी के विरोध में उतरे नेताओं की नींद उड़ाने के लिए काफी है।

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Unordered List

recentposts

Text Widget

Blog Archive

Powered by Blogger.