Thursday, 31 August 2017

अमेरिका की युद्ध की चेतावनी के बीच संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान में शांति अभियान बढ़ाया

अमेरिका की युद्ध की चेतावनी के बीच संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान में शांति अभियान बढ़ाया


लेबनान में हिज्बुल्ला आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अमेरिकी सुरक्षा बल का दबाव


अमेरिका की युद्ध की चेतावनी के बीच संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान में शांति अभियान बढ़ाया

संयुक्त राष्ट्र: लेबनान में हिज्बुल्ला आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अमेरिकी सुरक्षा बल के दबाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने देश में अन्य साल के लिए शांति अभियान बढ़ा दिया है.

हिज्बुल्ला और इस्राइल के बीच संघर्षविराम निगरानी कार्य देख रहे यूएन इंटरिम फोर्स इन लेबनान (यूएनआईएफआईएल) के शासनादेश को लेकर अमेरिका के साथ वाद-विवाद के बाद परिषद ने बुधवार को सर्वसम्मति से फ्रांस के मसौदा प्रस्ताव का समर्थन किया.

यह भी पढ़ें : लेबनानी सेना पर पांच आत्मघाती हमलावरों के हमले में एक बच्ची की मौत

फ्रांस ने दलील दी कि यूएनआईएफआईएल दक्षिण लेबनान में शांति बनाए रखने में कामयाब रहा है लेकिन अमेरिका मिशन पर हिज्बुल्ला आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दबाव बना रहा है. उस पर हथियारों के भंडारण और युद्ध के लिए तैयार रहने का आरोप है.

यह भी पढ़ें : अरब लीग ने शिया समूह हिजबुल्ला को आतंकी संगठन घोषित किया

मतदान के बाद अमेरिकी दूत निक्की हेली ने परिषद को बताया, ‘‘दक्षिण लेबनान में आज हालात बेहद खतरनाक हैं. युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यूएनआईएफआईएल युद्ध को दोबारा होने से रोकने में मदद के लिए है और समझा जाता है कि वह ऐसा करता है.’’ प्रस्ताव में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि यूएनआईएफआईएल को उन इलाकों में ‘‘तमाम जरूरी कार्रवाई करने’’ का अधिकार है जहां उसके सैनिक तैनात हैं और उसे निश्चित रूप से यह सुनिश्चित करना है कि अभियान के इलाके का इस्तेमाल ‘‘किसी प्रकार की शत्रुतापूर्ण गतिविधि के लिए’’ नहीं हो रहा है.

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Unordered List

recentposts

Text Widget

Blog Archive

Powered by Blogger.